
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में कहां और कैसे करें?
What is Digital Marketing Course?
Digital Marketing का मतलब Digital Channel के माध्यम से Potential Customers तक पहुंचकर अपने Product और Services को प्रमोट करना होता है। जैसे
रेडियो पर प्रमोशन करना
टीवी पर विज्ञापन देना
सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करना इत्यादि
Digital Marketing Course क्या है?
What is Digital Marketing course?
Digital Marketing Course एक लिखित या Audio visual content है जिसके द्वारा Digital Marketing से जुड़ी तमाम योजनाओं और हुनर को सिखाया जाता है। इसका उपयोग हम अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में या अपना एक नया स्टार्टअप करने में कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।
हालांकि Digital Marketing Course के लिए पुस्तके भी उपलब्ध हैं परंतु लोग ऑनलाइन माध्यम से Video Format में इसे देखना और सीखना पसंद करते हैं क्योंकि यह सीखने की प्रक्रिया को काफी सरल बना देता हैl
क्या Digital Marketing Course सीखने के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है
जी नहीं आज ऐसी बहुत सी वेबसाइट और चैनल उपलब्ध हैं जहां Digital Marketing Course हिंदी में free या paid Version में उपलब्ध हैं।
इससे पहले कि हम उन फोर्स इस पर चर्चा करें आइए जानते हैं Digital Marketing Course के क्या फायदे हैं
आप freelancer बनकर ढेरों पैसा कमा सकते हैं।
2018 Paypal के एक सर्वेक्षण के अनुसार freelancing करने वाले लोग औसतन 1900000 रुपए प्रति वर्ष कमा रहे हैं ।
आप youtube और blogging द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इंडिया के टॉप ब्लॉगर्स औसतन ₹200000 प्रति माह कमा रहे हैं जबकि यूट्यूब पर प्रति एक लाख views का 4000 से ₹7000 मिलता है।
Digital Marketing का ज्ञान प्राप्त का आप एक अच्छी सैलरी वाला जाब भी प्राप्त कर सकते हैं। एक ऐसी ओ स्पेशलिस्ट की तनख्वाह लगभग डेढ़ से ढाई लाख रुपए प्रतिमाह है
जैसी नहीं आप अपनी खुद की एजेंसी खोल सकते हैं और लोगों को अपनी सर्विसिस उपलब्ध करा सकते हैं। इस प्रकार ने केवल आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं बल्कि हजारों लोगों की सहायता भी कर सकते हैं।
Digital Marketing Course किन लोगों के लिए उपयोगी है?
वैसे तो यह कोर्स हर प्रकार के लोगों के लिए उपयोगी है परंतु मुख्य रूप से यह पोस्ट उन लोगों के लिए उपयोगी है जो-
अपने बिजनेस को online ले जाना चाहते हैं
Blogging अथवा Affiliate Marketing करना चाहते हैं।
ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं
जिनको Content लिखने का शौक है।
जिन्हें एक Digital Marketeer बनना है
अब बात करते हैं-
हिंदी में Digital Marketing Course कहां उपलब्ध हैं और उन्हें हम कैसे Access कर सकते हैं?
हिंदी के कुछ Digital Marketing Course इस प्रकार हैं-
Digital Azadi School
Great learning academy
Google free digital marketing course
Udemy online courses
Facebook blueprint
LearnVern complete tutorial in Hindi
Free training by Saurav Jain
Google primer app
एक अच्छे Digital Marketing Course में किन चीजों का होना आवश्यक है?
Course module |
Contents |
Search engine optimization |
On page, off page, technical SEO, Google search Central etc. |
Social media marketing |
WhatsApp, Facebook, Instagram and linked in marketing |
Pay per click |
Google and Facebook ads |
WordPress |
Installation, overview and Gutenberg |
Email marketing |
Mailchimps and Get response |
Web analytics |
Google analytics, Facebook pixel, Google data studio etc. |
Website creation |
Planning, designing and CMS overview |
Content marketing |
Blogging and YouTube |
Affiliate marketing |
Overview and startegies |
Essential tools. |
Canva and others |
Digital Marketing Course को पूरा करने में कितना समय लगता है?
इसे इसे हम दो भागों में बांट सकते हैं-
Free Learning Courses – यह आपके समय प्रबंधन कौशल पर निर्भर करता है इसे आप चाहे तो 1 सप्ताह में भी पूरा कर सकते हैं और इसमें साल या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है।
Paid Learning COurses – इन कोशिश की समयावधि सामान्यत है 3 माह से 6 माह की होती है एडवांस लेवल की कोर्स की समय अवधि 1 वर्ष तक हो सकती है।
आइए अब जानते हैं हिंदी में उपलब्ध विभिन्न Digital Marketing Course व इसकी विशेषताओं के बारे में-
-
Digital Azadi School- इस कोर्स के रचयिता श्री संदीप भंसाली जी हैं जो पिछले 2 सालों से डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में सिखा रहे हैं।
इनके कोर्स की मुख्य विशेषता यह है कि यह बहुत ही रोचक अंदाज में Digital Marketing सिखाते हैं तथा Live Online Classes के द्वारा बहुत ही सुगम तरीके से सभी चीजों को समझाते हुए स्टूडेंट्स को अपने साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं
इस कोर्स में छोटे-छोटे असाइनमेंट के द्वारा स्टूडेंट्स बहुत ही सहज रूप से डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छा ज्ञान प्राप्त कर पाते हैं
इन्होंने अपने कोशिश को पांच भागों में बांटा है
-
Suneeti इनके द्वारा दिया जाने वाला फ्री कोर्स है
-
Lokneeti- सिल्वर लेवल का कोर्स है
-
Dhananeeti – यह इनका गोल्ड लेवल का कोर्स है
-
Rananeeti – यह इनका डायमंड लेवल का कोर्स है
-
Rajneeti – यह इनका प्लैटिनम लेवल का कोर्स है।
अपने स्टूडेंट्स को Engage रखने के लिए इन्होंने 12 Weeks का एक Challenge रखा है जिसका नाम Rananeeti Heckathon. यह चैलेंज स्टूडेंट्स को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है।
-
Great learning academy- इस कोर्स के रचयिता विशाल पद्घन हैं।
यहां फ्री तथा पेड़ दोनों प्रकार के सैकड़ों कोर्स उपलब्ध हैं 82000 से ज्यादा लोग इस कोर्स में इनरोल हो चुके हैं इन्होंने जॉब ऑफर के लिए 300 से ज्यादा कंपनियों के साथ करार कर रखा है। यह कोर्स विशेषकर बिगिनर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है यहां हर लेसन के बाद एक क्विज की सुविधा है । इसके अतिरिक्त लर्निंग मटेरियल को पीडीएफ फाइल में भी डाउनलोड किया जा सकता है मुख्यतः इनका कोर्स कंटेंट इस प्रकार है-
What is digital marketing
why digital marketing
how to do digital marketing
types of digital marketing
content marketing
SEO marketing
social media marketing
affiliate and automatic marketing
pay per click and PR
demo on SEO/SEM and keyword research
Google free digital Marketing Course- यह गूगल द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला एक फ्री कोर्स है इसे गूगल ने NET के सहयोग से एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया यह Digital Unlocked Course के नाम से उपलब्ध हैl
इस कोर्स की शुरुआत 2017 में गूगल के CEO सुंदर पिचाई के भारत आगमन दौरान किया गया इसका मुख्य उद्देश भारत में छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम विकसित करना था ताकि भारत में Digital Awareness को बढ़ाया जा सके तथा छोटे व्यापार को ऑनलाइन ले जाया जा सके और startups को प्रोत्साहित किया जा सके।
यहां पर लगभग 20 Courses उपलब्ध है जो Video Tutorials के रूप में हैं। हर चैप्टर के खत्म होने पर नॉलेज चेक करने के लिए एक QUIZ दिया गया है।
कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है जिसमें 40 questions होते हैं परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात गूगल द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।
इसका कोर्स कंटेंट मुख्यत है इस प्रकार से है-
Email marketing
web optimization
search engine optimization
E-Commerce and search engine marketing
business strategies etc.
Udemy online courses –यह कोर्स अभिषेक सिंह ठाकुर द्वारा संचालित हैं
यह डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किए पॉपुलर साइट है जहां 65 से अधिक विभिन्न भाषाओं में अनेकों free ओर Paid Courses उपलब्ध हैं।
Udemy पर उपलब्ध कुछ फ्री कोर्सेज इस प्रकार हैं-
Digital marketing basics courses
Email marketing mastery
Ultimate blogging course in Hindi
Udemy पर उपलब्ध हिंदी Digital Marketing Course के कंटेंट इस प्रकार है-
Google ads
SEO
Facebook ads
SMM
Google analytics
copywriting
Quora
YouTube
email etc
Facebook Blueprint Course- यह फेसबुक द्वारा startup India, EDII, Digital Vidya and Dharmalife के साथ मिलकर आरंभ किया गया डिजिटल ट्रेनिंग हब और स्टार्टअप ट्रेनिंग का प्रोग्राम है। इसे 22 नवंबर 2017 को लांच किया गया था। अब इसका नाम बदलकर Facebook Blueprint कर दिया गया है
इसका मकसद भारत के मुख्य छोटे व्यवसायियों पूर्व डिजिटल कौशल प्रदान कर उन्हें उन्हें कारोबार के लिए समर्थ बनाना है।
यहां बहुत अधिक कोर्स उपलब्ध नहीं है परंतु Digital Marketing Course हिंदी में उपलब्ध है। इसे mainly है चार यूनिट में बांटा गया है-
Introduction
audience
content
optimization
यहां प्रत्येक यूनिट में 4 पाठ हैं जहां सभी कंटेंट्स को विस्तारपूर्वक समझाया गया है। प्रत्येक यूनिट के अंत में आपका Evaluation किया जाता है सही जवाब दिए बिना आप आगे के यूनिट्स में नहीं जा सकते।
यहां पर डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आपको किसी प्रकार के अकाउंट की आवश्यकता नहीं है।
तो दोस्तों क्या आप भी डिजिटल दुनिया के इस तिलिस्म को समझना चाहते हैं ? क्या आप भी डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं? यदि हां! तो SK DIGITAL ACADEMY में आपका स्वागत हैI
नीचे दिए गए LINK को CLICK करें और मेरे फ्री WEBINAR में REGISTER करेंI
Greetings! Very helpful advice within this article! It is the little changes which will make the greatest changes. Many thanks for sharing!
I was pretty pleased to find this great site. I want to to thank you for ones time just for this fantastic read!! I definitely really liked every little bit of it and I have you book-marked to see new stuff in your blog.