HOW TO GENERATE ONLINE INCOME- 10 EXCLUSIVE METHODS
डिजिटल मार्केटिंग से किस प्रकार घर बैठे मनचाहा पैसा कमाए? – जाने 10 नायाब तरीके

क्या आप 9 to 5 जॉब करके थक चुके हैं? क्या आप घर बैठे मनचाहा पैसा कमाना चाहते हैं?

यदि हां इस ब्लॉग को अंत तक पढ़िए और जानिए 10 नायाब तरीके जिनके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग से घर

बैठे 0NLINE INCOME Generate कर सकते हैंl

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

#What is digital marketing?

Digital Marketing Course एक लिखित या Audio visual content है जिसके द्वारा Digital Marketing से

जुड़ी तमाम योजनाओं और हुनर को सिखाया जाता है। इसका उपयोग हम अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में

या अपना एक नया स्टार्टअप करने में कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

#Who can do digital marketing?

डिजिटल मार्केटिंग कौन कर सकता हैI

● वैसे तो यह कोर्स हर प्रकार के लोगों के लिए उपयोगी है परंतु मुख्य रूप से यह पोस्ट उन लोगों के

लिए उपयोगी है जो-

● अपने बिजनेस को online ले जाना चाहते हैं

● Blogging अथवा Affiliate Marketing करना चाहते हैं।

● ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं

● जिनको Content लिखने का शौक है।

● जिन्हें एक Digital Marketeer बनना है

# डिजिटल मार्केटिंग से Online Income कैसे generate करें?

1. Content writing से ONLINE INCOME GENERATE करें

1.1 what is content writing?

कंटेंट राइटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम हिस्सा है।

किसी चैनल, सोशल मीडिया, बिजनेस, प्रोडक्ट इत्यादि के लिए कोई आर्टवर्क तैयार करना, इमेज क्रिएट

करना, आर्टिकल लिखना, ब्लॉग लिखना, पोस्ट लिखना या वीडियो स्क्रिप्ट लिखना इत्यादि कंटेंट राइटिंग

कहलाता है।

1.2 एक specialist कंटेंट राइटर में कौन से skill होने आवश्यक हैं?

What are the skills required in a specialist content writer?

● Good writing skill

● Research skill

● Keyword search skill

● Basic SEO skill

● Appropriate knowledge of grammar

● Skill of using powerful words

● Analytical skill and and

● Good typing speed

1.3How can you become a skilled content writer?

एक स्किल्ड कंटेंट कंटेंट राइटर कैसे बने?

● डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करें

● यदि आप कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो कंटेंट राइटिंग को अपना NICHE बनाएं

● एक सर्टिफाइड कंटेंट राइटर बने

● अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं

● अपने NICHE पर आधारित इमेज, वीडियो, ब्लॉग, आर्टिकल क्रिएट करना आरंभ करें।

1.4 How much online income can you generate through content writing?

कंटेंट राइटिंग के द्वारा आप online कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह आपके quality of work और expertise पर डिपेंड करेगा l USA मैं content writer की एवरेज इनकम

$3509 है।

2. SEO EXPERTISE and SEO SERVICES से ONLINE INCOME GENERATE करें

2.1 11 SEO एक्सपर्ट कैसे बने?

● किसी एक्सपर्ट से SEO. के बारे में पूरा ज्ञान प्राप्त करें

● SEO टूल्स की जानकारी प्राप्त करें

● SEO is constantly evolving. इसलिए स्वयं को लगातार अपडेट करते रहे

● खुद की वेबसाइट बनाएं

● SEO सर्विसेज को sell करने के लिए पोटेंशियल क्लाइंट्स का एक नेटवर्क तैयार करें

● ब्लॉग लिखने का अभ्यास करें और उसका SEO. करें ताकि आप उस पर ट्रैफिक ला सकें

● अपने क्लाइंट की केस स्टडी तैयार करें ताकि अधिक से अधिक बिजनेस प्राप्त कर सकें

2.2 एक एसपीओएस पर अपने क्लाइंट की किस प्रकार से मदद करता है?

How can an SEO expert help his client?

● एक SEO expert का काम कंटेंट को इस प्रकार से optimise करना है कि वह कंटेंट वेब सर्च के

दौरान टॉप पर दिखाई दे ताकि अधिक से अधिक ट्रैफिक को atteract कर सकें।

● SEO EXPERT most searched keywords aur key phrases का इस्तेमाल इस प्रकार से करता है

कि वह अपने क्लाइंट की वेबसाइट को maximum visibility प्रदान कर सके

2.3 what are the types of SEO content writing?

● Blogs

● Infographics

● Videos

● List making

● Directories

● Slideshows

● Articles and many more

तो दोस्तों आप जान चुके होंगे किस प्रकार आप SEO एक्सपर्ट बन और SEO SERVICES को सेल कर

ONLINE INCOME GENERATE कर सकते हैं

3. वेबसाइट डिजाइनिंग ( Website designing)

वेबसाइट किसी व्यक्ति या संस्थान की डिजिटल Identity होती है। यह एक ऐसा plateform है जिसके द्वारा

उस व्यक्ति या संस्था के Character, Way of thinking, expertise, products और SPECIALISATION का

पता चलता हैl दूसरे शब्दों में कहें तो वेबसाइट आपका VIRTUAL डिजिटल ऑफिस या डिजिटल शॉप है।

आज एक बच्चे से लेकर मल्टीमिलेनियर बिजनेसमैन तक अपनी डिजिटल पहचान बनाना चाहते हैं। अतः

हम कह सकते हैं कि वेबसाइट डिजाइनिंग आज के समय में सबसे फास्ट ग्रोइंग फील्ड है। अतः वेबसाइट

डिजाइन को अपना निस बनाकर आप घर बैठे लोगों के लिए वेबसाइट डिजाइन कर ONLINE INCOME

GENERATE कर सकते हैंI

3.1 वेबसाइट डिजाइनिंग के मुख्य कंपोनेंट्स

● Purpose and planning

● Inviting layout

● Attractive interface

● Eye Catching Color Combination

● Relevant Images

● Optimum Navigation

● Clutter free Presentation

यदि आप वेबसाइट डिजाइन से ONLINE INCOME GENERATE करना चाहते हैं तो यह आवश्यक है कि

आप वेबसाइट डिजाइन का कोर्स करें अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं तथा बार-बार वेबसाइट डिजाइनिंग

का अभ्यास करेंI ऐसा करते समय कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें-

● आपकी वेबसाइट का Purpose क्या है और उसकी Strategy क्या है

● वेबसाइट डिजाइन के latest trend पर लगातार रिसर्च करें

● SEO Score Improve करें।

4. एफिलिएट मार्केटिंग (AFFILIATE MARKETING ) से ONLINE INCOME GENERATE करें

एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ है किसी दूसरी कंपनी के सामान को अपने रिकमेंडेशन के द्वारा अपने दोस्तों

और रिश्तेदारों को अपनी रेफरल द्वारा बेचना उसके बदले में कंपनी से कमीशन प्राप्त करना। एक Affiliate

Marketer जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहता है वह उसके फीचर्स व गुणवत्ता के बारे में अलग-अलग

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों को convince करने की कोशिश करता है और उन्हें तैयार करता है कि वह

उसके Referral द्वारा इस प्रोडक्ट को खरीदें। जब ग्राहक उसके Referral द्वारा इस प्रोडक्ट को purchase

करता है तो कंपनी द्वारा Affiliate Marketer को कुछ कमीशन दिया जाता है इस प्रकार आप एफिलिएट

मार्केटर बनकर घर बैठे दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचकर ONLINE INCOME GENERATE कर सकते हैंI

Affiliate Marketer एक प्रकार से कंपनी का वर्किंग पाटनर होता है ऐसा करने के लिए उसे उस कंपनी के

एफिलिएट पार्टनरशिप के लिए अप्लाई करना होता है जिसे कंपनी द्वारा अप्रूव करने के बाद उसे एक

Referral Code जारी किया जाता है जिसका उपयोग करके वह उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने

Recommendation द्वारा सेल करने में कंपनी की मदद करता है उसके फल स्वरुप उसे कंपनी द्वारा उचित

कमीशन दिया जाता है।

4.1 एक सफल एफिलिएट मार्केटिंग बनने के लिए क्या आवश्यक है?

● आपकी अपनी वेबसाइट हो

● आप अपनी वेबसाइट का SEO करें ताकि वह वेब गूगल सर्च में सबसे ऊपर आए।

● प्रोडक्ट के फीचर्स के अच्छी जानकारी रखें तथा प्रतिद्वंदी प्रोडक्ट को रिसर्च करें।

● कस्टमर की डिमांड की लगातार स्टडी करें

● अपनी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक जनरेट करें

इस प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग को एक टूल के रूप में इस्तेमाल कर आप ONLINE INCOME

GENERATE कर सकते हैंI

5. ब्लॉगिंग (Blogging ) से Online Income कैसे generate करें?

ब्लाग एक ऐसा आर्टिकल है जिसमें राइटर किसी विषय का विस्तार पूर्वक वर्णन कर अपने पाठकों को

उसके बारे मे उचित व Authentic जानकारी देता है। आज लोग किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए

पुस्तक की बजाय इंटरनेट पर ज्यादा भरोसा करते हैं ऐसे में एक ब्लॉगर प्रचलित विषयों पर अपने पाठकों

को उचित व विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उनका नॉलेज बढ़ाता है वह उसको अपडेट भी करता है।

जैसे जैसे लोगों की तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हो रही है उसके साथ ही ब्लॉगिंग का क्षेत्र भी तेजी से ग्रो कर रहा

है।

5.1 एक सफल ब्लॉगर कैसे बने?

● अपने Niche को पहचाने वे उसमें मास्टरी करें

● सही टॉपिक का चुनाव करें

● टॉपिक्स रिलेटेड अधिक से अधिक रिसर्च कर ऑथेंटिक जानकारी जुटाऐं

● अपने टॉपिक का सही टाइटल चुने अपने

● अपने ब्लॉग में पावरफुल भावनात्मक शब्दों का इस्तेमाल कर कस्टमर को बांधे रखने का प्रयास करें

● कीवर्ड रिसर्च की जानकारी प्राप्त करें

● अपनी वेबसाइट बनाए व उस पर अपने ब्लॉग को प्रदर्शित करें।

● Blog का SEO करें ताकि वह वेब सर्च में ऊपर आ सकेI

● अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने ब्लॉग को शेयर करें।

जब आपके ब्लॉग पर पर्याप्त ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तब आप गूगल को अपने वेब पर ADVERTISE

करने के लिए SPACE किराए पर दे सकते हैं और इस प्रकार आप GOOGLE ADS के द्वारा घर बैठे ONLINE

INCOME GENERATE कर सकते हैंI

6. फ्री लासिंग (Freelancing )

फ्रीलांसिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप घर बैठे एक या एक से अधिक कंपनियों के प्रोजेक्ट्स या

जरूरतों को अपनी सुविधा समय और EXPERTISE के हिसाब से पूरा करते हैं तथा उसके लिए वे कंपनियां

आपको उपयुक्त मेहनताना देती हैं।

आज के दौर में FREELANCING ONLINE INCOME GENERATE करने का सबसे पॉपुलर तरीका है।

विकसित देशों में बहुत से युवा अपनी जॉब को छोड़कर FREELANCING की तरफ अग्रसर हो रहे हैं एक

अनुमान के अनुसार अमेरिका में लगभग 50% लोग फ्रीलांसिंग को अपना मुख्य व्यवसाय बना रहे हैं।

फ्रीलांसर एक SELF EMPLOYED व्यक्ति होता है जो अपने पूर्व निर्धारित फीस पर अपने क्लाइंट के लिए

कार्य करता है।

6.1 फ्रीलांसर क्या काम करते हैं?

फ्रीलांसर अपने स्किल के अनुसार अलग-अलग प्रकार के काम करने में महारत रखते हैं जैसे-

PHOTPGRAPHY, TUTORING, VIDEOGRAPHY, CODING, 3D DESIGNING, CONTENT WRITING,

SCRIPT WRITING, ANIMATION, WEBDEVELOPING इत्यादि

6.2 फ्रीलांसर काम कैसे प्राप्त करते हैं?

बहुत सी वेबसाइट क्लाइंट्स और फ्रीलांसर्स के लिए कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध कराती हैं जहां से वह एक

दूसरे से कांटेक्ट कर प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग को प्रमोट करने वाली कुछ वेबसाइट्स इस

प्रकार हैं जैसे Upwork, Fiverr, guru, Freelancer, इत्यादि। फ्रीलांसर के रूप में कार्य करने के लिए आपको

इन वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है ताकि आपका क्लाइंट आप तक APPROACH कर सके और

आपको अपने प्रोजेक्ट के लिए HIRE कर सके।

6.3 एक फ्रीलांसर में कौन से स्किल्स का होना आवश्यक है?

Management skill

Organisational skill

Communication skill

Marketing skill

Accounting and business skill

Negotiation skill

7. यूट्यूबर बन कर ऑनलाइन पैसा कमाए (Be A Youtuber to Earn Online Income)

यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है जिसके द्वारा यूट्यूबर अलग-अलग विषयों पर अपने वीडियोस बनाकर

लोगों को जानकारी व वैल्यू प्रोवाइड करते हैं, मनोरंजन करते हैं, टीचिंग/ कोचिंग करते हैं तथा लोगों को

उनके समस्याओं का solution देते हैं।

7.1 यूट्यूब से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होता है उस पर लगातार

वीडियोस पोस्ट करने होते हैं। जब आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वास्ता

है पूरा हो जाता है तब आप अपने यूट्यूब चैनल को monetize करने के लिए आवेदन कर सकते हैं यूट्यूब

द्वारा आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लेने के बाद आप यूट्यूब पार्टनर बन जाते हैं तथा आपके चैनल

पर यूट्यूब द्वारा एड्स पोस्ट की जाती हैं जब भी viewer एड्स को देखते हैं तो उसके एवज में आपको यूट्यूब

पैसे देता है।

इस प्रकार आप अपने स्किल का इस्तेमाल कर घर बैठे ONLINE INCOME GENERATE कर सकते हैंI

8. अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना

आपने कभी न कभी AMAZON, QUICKER, INDIA MART, FLIPKART, MEESHO जैसी वेबसाइट्स के द्वारा

कोई ना कोई प्रोडक्ट अवश्य मंगाया होगा। ये वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराती हैं जहां से

मैन्युफैक्चरर्स व बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन SELL कर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। यदि आप

फिजिकल प्रोडक्ट में डील नहीं करते हैं तो आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स तैयार कर उससे भी ONLINE

INCOME GENERATE कर सकते हैंIजैसेअलग-अलग प्रकार की कोर्सेज।

आप AMAZON, QUICKER, INDIA MART, FLIPKART, MEESHO जैसी इन वेबसाइट के साथ

COLLABORATE कर अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं और इस प्रकार अपने बिजनेस को

ग्लोबल बना सकते हैं तथा इसके द्वारा ONLINE INCOME GENERATE कर सकते हैंI

9. ऑनलाइन TUTORING या COACHING से Online Income कैसे generate करें?

कोविड-19 के बाद एजुकेशन के फील्ड में बड़े बदलाव हुए हैं। स्टूडेंट्स का रुझान ऑनलाइन कोचिंग की

तरफ बहुत तेजी से बढ़ा है यदि आप ने भी कोई विशेष स्किल है जैसे DRAWING(ड्राइंग), PAINTING

(पेंटिंग), WEIGHT LOSS TRAINING, YOGA (योगा), COOKING (कुकिंग), CONTENT CREATION (कंटेंट

क्रिएशन), VIDEO CREATION (वीडियो क्रिएशन) इत्यादि तो आप अपने SKILL को स्टूडेंट्स को ऑनलाइन

सिखा कर ONLINE INCOME GENERATE कर सकते हैं यह आज के समय में बहुत तेजी से GROW करने

वाला क्षेत्र है।

इसके लिए आप अपनी WEBSITE, YOU-TUBE CHANNEL, APP या SOCIAL MEDIA PLATEFORMS

का इस्तेमाल कर ONLINE INCOME GENERATE कर सकते हैंI

10. डिजिटल मार्केटिंग जॉब द्वारा

डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी जानकारी प्राप्त कर आप अपना डिजिटल इको सिस्टम क्रिएट कर सकते हैं

इसे अपने प्रोफाइल में ऐड कर आप डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में उपलब्ध जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

एक अनुमान के अनुसार हमारे देश भारत में प्रतिवर्ष 18 लाख से अधिक नौकरिया डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र

से उत्पन्न होती है यदि आप डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप आसानी से इस क्षेत्र में

नौकरी हासिल कर सकते हैं और अपने लिए रेगुलर इनकम जनरेट कर सकते हैंI